To make sure that you will have a great and hassle free experience please follow the mandir timings mentioned above.
Donating is a selfless act. One of the major positive effects of donating money to charity is simply feeling good about giving.
Donate NowTo visit the temple please click on the button below to get the location, address details.
View Mapविश्व के एकमात्र स्वयंभू चमत्कारी एकाक्षी श्री श्रीफल गणेशजी (नारियल वाले गणेशजी) इन्दौर के व्यास परिवार में 40 वर्ष पहले प्रगट हुए हैं जिनकी स्थापना धर्म मार्तण्ड आचार्य श्री पं. मुरलीधरजी व्यास गुरुदेव के घर 18 सितम्बर 1985 बुधवार गणेश चतुर्थी (स्थापना दिवस) को स्वयंभू चमत्कारी श्री श्रीफल गणेशजी ने बोलकर श्रीफल गणेश के रूप का प्रत्यक्ष दर्शन कराया ।उसी दिन ठीक 12.00 बजे स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी। श्रीफल वाले गणेशजी की प्रसिद्धि कुछ ही दिनों में देश ही नहीं विदेशों तक फैल गई। वर्तमान में प्रसिद्ध भजन सम्राट 'पद्मश्री' डॉ. अनूप जलोटाजी देश- विदेश में श्रीफल गणेशा धाम के मानद् संरक्षक के रूप में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैण्ड, दुबई, बेल्जियम, केलिफोर्निया, कतर आदि-आदि देशों तक गणेशजी के भक्त आशीर्वाद ले रहे हैं और उनके घरों में एकाक्षी नारियल वाले गणराज की पूजा अर्चना हो रही है।
गणेश चतुर्थी की स्थापना दिवस से श्री प्रभु ने अपने स्वरूप का चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया। एक-एक दिन विकास करते हुए पूरे २१ वर्षो में भी स्वंयश्री प्रभु ने एकदंत मस्तक, मुकुट, नेत्र, कान, गर्दन, सूंड, मुह, जिव्हा ने मूर्त रूप लिया। तब तक इस नारियल में जल भरा रहा, जबकि साधारण नारियल में अधिकतम ६ से १२ माह में पानी सुखकर गोला हो जाता है या सड़ जाता है। परन्तु चमत्कारी गणेशजी की महिमा ही थी, स्वयं श्री गणेश ने अपने आप अपना अदभूत स्वरूप प्रकट किया।
महालक्ष्मी रूपी एकाक्षी नारियल सिद्धि के रूप में मान्य है। उसी में से विनायक गणेशजी का जन्म होने के कारण ही “सिद्धि विनायक योग बनता है। सिद्धि विनायक नाम लिखने से योग नहीं बनता है। यहाँ प्रत्यक्ष रूप में स्वयं श्री प्रभु ने सिद्धि विनायक योग को प्रमाणित किया है। जो यहाँ साक्षात रूप में विराजमान है। जब से श्रीफल गणेश की स्थापना हुई है तब से यहाँ पर किसी प्रकार की श्रीगणेश प्रतिमा स्थापना नहीं की जाती है, इन्हीं की आराधना का क्रम चलते हुए ३९ वर्ष पूर्ण हो गये हैं।
एकाक्षी श्रीफल, एक मुखी रुद्राक्ष और दाहिना शंख शास्त्रों में प्रमाणित है कि इन तीनों वस्तुओं में २४ घण्टे महालक्ष्मी का निवास होता है और इनके दर्शन मात्र से ही मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस एकाक्षीय श्रीफल से गणेशजी ने २१ वर्ष में गजमुख का पूर्ण आकार ग्रहण किया।
डॉ. महेन्द्र व्यास ने बताया कि आचार्य श्री गुरुदेव की इच्छानुसार भक्तों की सहयोग राशि से यहाँ विश्व प्रसिद्ध भव्य मन्दिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जो अपने आप में आलौकिक एवं मनोहारी तथा दिव्यानुभूती का केन्द्र होगा। श्री प्रभु की चमत्कारी कृपा प्रसाद अधिक से अधिक भक्तों को मिले इसलिए अधिक अधिक प्रचार प्रसार भी किया: जा रहा है। प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री अनुपजी जलोटाजी द्वारा श्री श्रीफल गणेशजी के महिमा के गाए गये भजन पूरे विश्व मे धूम मचा रहे है । जिसमें अनुपजी के स्वरों के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों में श्री : प्रभु की चमत्कारिक महिमा का गुणगान दिन प्रति दिन चारो ओर फैल रहा है और भक्तजन आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है
स्वयं भू श्रीफल गणेश भव्य मंदिर के निर्माण के लिए समस्त धार्मिक भक्तो के सहयोग से अनुकूलता के अनुसार धन राशि और मंदिर निर्माण के लिए सामग्री आदि को लिया जा रहा है, आप सभी गणेश भक्तो से निवेदन है की धार्मिक कार्य के सहयोगी बने, मंदिर के निर्माण के लिए जो भी राशि एकत्रित की जायेगी वह आयकर अधिनियम के अंतर्गत छूट की पात्रता रखेगी । अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क कर सकते है, बैंक अकाउंट जानकारी और क्यूँ. आर. कोड से दान सहयोग कर सकते है ।
बुधवार को मंदिर में अभिभावकों का मेला बेटे-बेटियों के अच्छे जीवन साथी के लिए कामना हेतु प्रत्येक बुधवार व आम दिनों में अभिभावकों का मेला लगा रहता है। सात, चौदह, इक्कीस बुधवार नियमित (पानीवाला नारियल, सुपारी, डंठल वाला पान, सौलह रूपये से कम नहीं उससे अधिक की दक्षिणा सहित) विवाह की अर्जी से उनकी चिन्ताओं का निराकरण हो जाता है। अर्जी भक्तों की रहती है लेकिन मर्जी नारियल वाले गणेशजी की ही चलती है, वो जो चाहते है वहीं करते है। शरणागत भक्तों के विश्वास और अटूट श्रद्धा रखने से ही यहाँ कृपा मिलती है। चमत्कारी गणेशजी के धाम में पढ़ाई (एम.बी.ए., डॉक्टर, इंजीनियर, काम्पीटेटिव परीक्षा देने वाले आदि-आदि) रोजगार की आस रखने वाले को फायदा अवश्य होता है। बेरोजगार यहाँ बायोडाटा लिखित परीक्षा, इन्टरव्यू के पहले अर्जी लगाने आते है। यहाँ से पी. एस. सी. द्वारा प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी वर्ग, मकान, संतान कष्ट निवारण, नवग्रह पीड़ित भक्तों पर कृपा भी बरस रही है।
Monday :- 7:00 am -11:00 am
& 5:00 pm -10:00 pm
Tuesday :- 7:00 am -11:00 am &
5:00 pm -10:00 pm
Wednesday :- 7:00 am 11:00 pm
Thursday :- 7:00 am -11:00 am &
5:00 pm -10:00 pm
Friday :- 7:00 am -11:00 am &
5:00 pm -10:00 pm
Saturday :- 7:00 am 11:00 pm
Sunday :- 7:00 am - 12:00 pm & 5:00 pm - 10:00 pm
10, Shani mandir main road, Juni Indore
, Madhya Pradesh 452007
Phone no.:- 98273-63311
WhatsApp no:-95844-56461
Email id:- shrifal.ganesh18@gmail.com